इसके अलावा वरुण गांधी ने छोटे शहरों में काम कर रहे पत्रकारों की खराब स्थिती का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्रीय पत्रकार दिन रात एक कर काम करते हैं। लेकिन न्याय की खोज में उन्हें तमाम कठिनाओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है। गांधी का कहना है कि ऐसी स्थिति में पत्रकारों की परिजनों की रक्षा की जानी चाहिए और उनका ध्यान रखा जाना चाहिए।