मसाला मूवी करने को लेकर ट्रोल करने वाले यूजर को अभिनेता ने दिया करारा जवाब

0

हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने मसाला मूवी करने को लेकर उनकी आलोचना करने वाले एक ट्रोलर को करारा जवाब दिया और एक छोटी सी सलाह भी दी। यह तब शुरू हुआ जब वरुण धवन ने फास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स: हॉब्स एंड शॉ की तारीफ की।

फाइल फोटो

वरुण धवन ने ट्विटर पर लिखा, “‘हॉब्स एंड शॉ’ देखी। एक बेहतरीन सिनेमा देखने को मिला। रॉक ने इसमें जान डाल दी। लंदन का पीछा करने वाला सीन सबसे बेहतरीन है।” अभिनेता के ट्वीट पर इस फिल्म के स्टार ड्वेन जॉनसल ने रिप्लाई भी किया। हालांकि, एक ट्वीटर यूजर ने वरुण धवन के इस ट्वीट पर उन्हें हॉलिवुड फिल्में प्रमोट न करने के लिए कहा।

ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “हॉलीवुड फिल्मों की तारीफ करने और अमेरिकी लोगों को हमारे रुपये देने से अच्छा है कृपया हमारी फिल्मों को आगे बढ़ाओ और जैसी मसाला मूवी आप करते हो उसे करना छोड़ दो। जिनमें कुछ अच्छा देखने को मिले वह फिल्मे करें। और हां, बॉलीवुड की उन फिल्मों की तारीफ करें, जिनकी कहानी अच्छी होती है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाती।”

दिलचस्प बात यह है कि इस ट्विटर यूजर ने खुद अपने कवर पेज पर हैरी पॉटर की तस्वीर लगा रखी थी। वरुण ने ट्रोल को जवाब देते हुए कहा, “शायद जब आप लोगों को सलाह देने की कोशिश कर रहे थे, आपको अपने अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर हैरी पॉटर की नहीं लगानी चाहिए थी। क्या करोगे बेटा, अब सोने चले जाओ।”

इसी बीच, वरुण द्वारा फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स: हॉब्स एंड शॉ को पसंद किए जाने पर रेसलर-अभिनेता-निमार्ता ड्वेन जॉनसन ‘द रॉक’ ने खुशी जाहिर की और कहा कि बॉलीवुड का अभिनेता महान है। उन्होंने ट्वीट किया, “मुझे खुशी है ब्रदर कि तुम्हें फिल्म अच्छी लगी। तुम महान हो।” (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleजम्मू कश्मीर: नजरबंद हुए पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला के समर्थन में आए कांग्रेस सांसद शशि थरूर, बोले- आप अकेले नहीं हैं
Next articleAnupam Kher faces condemnation for posting tweet on Kashmir, reminiscent of Nazi’s ‘Final Solution’