रॉबर्ट वाड्रा ने CM केजरीवाल से कहा- मेरे खिलाफ लोगों को भड़काना बंद करें, मुद्दे पर मुझसे सीधे बात करें

0

गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि मेरे खिलाफ लोगों को भड़काना बंद करें, मुद्दे पर मुझसे सीधे बात करें

रॉबर्ट वाड्रा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला बोलतेे हुए ट्वीट कर लिखा कि लगता है कि CM केजरीवाल के शब्दकोश में ‘रॉबर्ट वाड्रा’ सबसे पसंदीदा शब्द है, इसलिए बार-बार वो मेरा नाम बड़ी शिद्दत से लेते हैं, उन्हें लगता है कि रॉबर्ट वाड्रा उन्हें जिंदा खा जाएगा।

रॉबर्ट वाड्रा ने इतना कहने पर ही अपनी भड़ास खत्म नहीं की उन्होंने आगे मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला तेज करते हुए कहा कि मैं विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूँ कि वह इस मुद्दे पर मुझसे सीधी बात कर लें, मेरे खिलाफ उनके पास जो भी शिकायत है इस पर लोगों को भड़काने के बजाय मुझसे बात कर सकते हैं, फिर भी इन प्रयासों के लिए दिल्ली सीएम को मेरी शुभकामनाएं।

Previous articleGurmehar Kaur to Randeep Hooda, “I didn’t tweet my hands did”
Next articleUS rejects Chinese proposal to reduce tension with N Korea