गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि मेरे खिलाफ लोगों को भड़काना बंद करें, मुद्दे पर मुझसे सीधे बात करें
रॉबर्ट वाड्रा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला बोलतेे हुए ट्वीट कर लिखा कि लगता है कि CM केजरीवाल के शब्दकोश में ‘रॉबर्ट वाड्रा’ सबसे पसंदीदा शब्द है, इसलिए बार-बार वो मेरा नाम बड़ी शिद्दत से लेते हैं, उन्हें लगता है कि रॉबर्ट वाड्रा उन्हें जिंदा खा जाएगा।
"Robert Vadra" seems to be d most referred name in dictionary of Delhi CM.His remarks"Vadra will eat him alive"depict an obsession 4 me1/3 pic.twitter.com/0AiZ4NiW8M
— Robert Vadra (@irobertvadra) March 9, 2017
रॉबर्ट वाड्रा ने इतना कहने पर ही अपनी भड़ास खत्म नहीं की उन्होंने आगे मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला तेज करते हुए कहा कि मैं विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूँ कि वह इस मुद्दे पर मुझसे सीधी बात कर लें, मेरे खिलाफ उनके पास जो भी शिकायत है इस पर लोगों को भड़काने के बजाय मुझसे बात कर सकते हैं, फिर भी इन प्रयासों के लिए दिल्ली सीएम को मेरी शुभकामनाएं।
I humbly request Delhi CM to speak with me directly, for all his grudges he has against me, instead of inciting other people against me2/3
— Robert Vadra (@irobertvadra) March 9, 2017
My best wishes to our Delhi CM, in all his endeavours3/3
— Robert Vadra (@irobertvadra) March 9, 2017