उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत बोले- मां गंगा के आशीर्वाद से नहीं फैलेगा कोरोना, कुंभ की तुलना मरकज से करना ठीक नहीं

0

कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ मेला चल रहा है। गंगा में स्नान करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। इस दौरान कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। जिसकी तस्वीरें व वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। कुंभ मेले को लेकर काफी आलोचना भी हो रही है और इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुंभ की तुलना दिल्ली के मरक़ज़ से नहीं की जा सकती और गंगा मां के आशीर्वाद से यहां कोरोना नहीं फैलेगा।

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कुंभ में मां गंगा की कृपा से कोरोना नहीं फैलेगा। रावत ने कहा कि कुम्भ और मरकज की तुलना करना ठीक नहीं है। वहां मरकज में लोग एक ही हॉल में सोते थे। जबकि कुंभ केवल हरिद्वार तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र ऋषिकेश से लेकर नीलकंठ क्षेत्र तक फैला है। स्नान के लिए 16 घाट हैं। अलग-अलग समय पर श्रद्धालु व साधु संत समाज के लोग स्नान कर रहे हैं। मरकज में एक ही हाल में कई कई लोग रहे। एक ही रजाई का अधिक लोगों ने इस्तेमाल किया। कुंभ की व्यवस्थाएं अलग हैं, इसलिए कुंभ की तुलना मरकज से करना सही नहीं है।

दरअसल, हरिद्वार में शाही स्नान के लिए हरकी पैड़ी पर भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग करते या मास्क लगाए हुए नहीं दिखाई दे रहा है। सभी तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दे रही है। लाखों की संख्या में आम लोगों की भीड़ गंगा में डुबकी लगाने के लिए जुटे।

पुलिस के मुताबिक, सोमवती अमावस्या के मौके पर कुंभ में स्नान के लिए लगभग 35 लाख लोग पहुंचे। बता दें कि, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि भी कोरना पॉजिटिव हैं और हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है।

 

Previous articleउत्तर प्रदेश: 22 वर्षीय लापता बेटी को खोजने के लिए पुलिस ने मांगी 1 लाख रुपये की घूस, व्यक्ति ने की आत्महत्या
Next article“BJP has been backstabbing the people of Goa since July 2019”: Vijai Sardesai after Goa Forward Party formally severs ties with NDA