उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने लोगों की मदद के लिए लॉन्च किया ‘यूपी मित्र’ चैट पोर्टल

0

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में आम लोगों की मदद के लिए ‘यूपी मित्र’ नाम का चैट पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल को वैल्यूफर्स्ट नाम की एजेंसी ने तैयार किया है। वैल्यू फर्स्ट ने कांग्रेस पार्टी को यह सेवा निशुल्क उपलब्ध कराई है। यूपी कांग्रेस ने इसके लिए टेक्नोलॉजी पार्टनर वैल्यू फर्स्ट का आभार जताया है।

कांग्रेस

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने जारी बयान में कहा, “महामारी में आम लोगों की मदद के लिए हमने यह यूपी मित्र चैट पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल के जरिये आम लोगों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाएगा और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी यथासंभव शिकायतकर्ताओं की मदद करेगी। साथ ही साथ इन समस्याओं की सूची मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी ताकि सरकार भी आपदा में फंसे लोगों की मदद करे।”

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम लोगों तक इस चैट पोर्टल का यह लिंक tinyurl.com/UPmitra सोशल मीडिया, मैसेज और अन्य संचार माध्यमों से प्रचारित करेंगे ताकि लोगों की समस्याओं को जाना जा सके और उनकी मदद की जा सके।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हम जगह जगह रसोईघर चला रहे हैं, गाजियाबाद, हापुड़, कानपुर, इलाहाबाद, लखीमपुर खीरी, लखनऊ समेत 17 जिलों में बना बनाया खाना जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है। पूरे सूबे में हमारी जिला कमेटियां जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवा रही हैं। प्रदेश के बाहर जो मजदूर फंसे हैं, वहां भी मदद पहुंचाई जा रही है। (इंपुट: आईएएनएस और भाषा के साथ)

Previous articleअमिताभ बच्चन ने दुनिया के सभी लोगों को एक साथ किया बर्थडे विश, सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल
Next articleVarun Gandhi slams social media users for ‘vulgar, morally reprehensible’ comments on Amit Shah’s health