उत्तर प्रदेश: BJP नेता ने पुलिस थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों के साथ की बदसलूकी, फाइल टेबल पर फेंकी; समर्थकों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे

0

उत्तर प्रदेश के एक भाजपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करते हुए नज़र आ रहे है। वायरल वीडियो में भाजपा की युवा शाखा के जिलाध्यक्ष अभिषेक चौबे और उनके लोगों को मुरादाबाद के एक स्थानीय पुलिस थाने में घुसते और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करते हुए देखा जा सकता है। इस मामले में भाजपा नेता और उनके समर्थकों पर दंगा करने का मामला दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवकों को स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) को यह कहते और धमकाते हुए सुना जा सकता है, “अब हम आपको दिखाएंगे कि एफआईआर से नाम नहीं हटाए जाने पर कैसे गड़बड़ी होती है।” ये लोग थाने के अंदर कागजात फेंकते भी दिखाई दे रहे हैं।

हालांकि, चौबे ने अपने सहयोगियों के साथ थाने में घुस गए और कथित तौर पर अंदर पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने और उनके लोगों ने मझोला थाने के एसएचओ जीत सिंह को भी धमकी दी और मांग की कि वह प्राथमिकी से तुरंत उनके नाम वापस ले लें।

इस दौरान समर्थकों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने घटना का बना लिया जो बाद में सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो और एसएचओ की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

खबरों के मुताबिक, जिलाध्यक्ष और उनके समर्थकों पर पहले दुर्गा पूजा कार्यक्रम में ‘अशांति पैदा करने’ के लिए आईपीसी की धारा 107/16 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, चौबे और उनके समर्थकों पर शनिवार को मझोला पुलिस थाने के तहत एक स्थान पर दुर्गा पूजा कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर कथित रूप से विवाद होने के बाद अशांति पैदा करने का मामला दर्ज किया गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। (इंपुट: IANS के साथ)

Previous articleJSPL Foundation extends last date for the 4th edition of Rashtriya Swayamsiddh Samman nomination
Next articleSachin Tendulkar faces ridicule after tennis legend Martina Navratilova terms Amit Shah’s claims on Narendra Modi ‘joke’