उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: अखिलेश यादव से मिले संजय सिंह, SP-AAP गठबंधन पर सांसद बोले- ‘सीटों को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई’

0

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात के साथ ही यूपी के सियासी गलियारों में आरएलडी के बाद आम आदमी पार्टी के साथ सपा के गठबंधन की सम्‍भावनाओं को लेकर चर्चा तेज हो गई है। वहीं, इस मुलाकात को लेकर संजय सिंह ने भी अपना बयान जारी किया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि, “अखिलेश यादव के साथ मुलाक़ात हुई। उत्तर प्रदेश को भाजपा से मुक्त कराने के लिए एक सामान्य मुद्दों पर रणनीतिक चर्चा हुई। गठबंधन को लेकर बातचीत तय होगी तो जानकारी दी जाएगी। सीटों को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है।”

लखनऊ स्थित लोहिया ट्रस्‍ट के दफ्तर में हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह हाल में सपा के संस्‍थापक और पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्‍मदिन समारोह में भी शामिल हुए थे। वहां भी अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात हुई थी। दो महीने पहले भी संजय सिंह की अखिलेश यादव से मुलाकात हुई थी। आज तीसरी बार दोनों नेता मिले।

गौरतलब है कि, मिशन-2022 की तैयारियों जुटे अखिलेश यादव इस बार बड़ी पार्टियों की जगह छोटे दलों से गठबंधन पर जोर दे रहे हैं। कल ही राष्‍ट्रीय लोकदल को 36 सीटें देकर उन्‍होंने गठबंधन फाइनल किया है। इसके अलावा पूर्वांचल ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा से सपा का गठबंधन हो चुका है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleदिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के कड़े तेवर, कहा- यह राष्ट्रीय राजधानी का हाल है, इन हालात से दुनियाभर में क्या संदेश जाएगा?
Next articleराजस्थान: गहलोत सरकार के मंत्री का अजीबोगरीब बयान, बोले- ‘कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़क बननी चाहिए’