अमेरिका के कैंजस शहर में बुधवार रात को एक भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस फायरिंग में उनका एक साथी और 24 साल के एक अमेरिकी इयान ग्रिलट को भी गोली लगी थी और वे हॉस्पिटल में एडमिट हैं लेकिन राहत की बात ये है कि वो खतरे से बाहर हैं।
फोटो- दैनिक भास्करदैनिक भास्कर के ख़बर के मुताबिक, ग्रिलट ने कहा “जो भी हुआ, उसे कतई सही नहीं कहा जा सकता। एक बात की मुझे खुशी है कि मैं एक शख्स को बचा सका, वो जिंदा हैं और अब वो मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं।” वहीं आपको बता दें कि, लोग ग्रिलट की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। ‘कंसास सिटी स्टार सिटी’ अखबार ने ग्रिलट की फेसबुक पोस्ट को भी कोट किया है।
वहीं ग्रिलट की बहन ने लिखा, “वह दो लोगों को बचाने के लिए लड़ता रहा। इस मुश्किल वक्त में हमने उनके लिए प्रेयर की। उन्हें हमारा पूरा सपोर्ट है।”रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रिलट गोली चलाने वाले एडम पुरिन्टन के पीछे वाली टेबल में बैठे थे। ग्रिलट को कंधे से होते हुए सीने में गोली लगी। तब तक पुरिन्टन एक राउंड फायर कर चुका था।