अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने प्रवासियों को बताया ‘जानवर’

0

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बाहरी देशों से वहां पर बसने वाले प्रवासियों को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसकी जमकर आलोचना हो रही है।

file photo- अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप

दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा पर दीवार बनाने और कानून प्रवर्तन के बारे में चर्चा के बीच विवादास्पद बयान देते हुए कुछ प्रवासियों की तुलना ‘जानवर’ से की। बता दें कि, ट्रंप के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा हो रहीं है। डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से अपने विवादित बयानों के जरिए खबरों की सुर्खियों में बने रहते है।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कैलिफॉर्निया से वाइट हाउस आए रिपब्लिकन सांसदों को कहा, ‘हमारे देश में लोग आ रहे हैं या आने की कोशिश कर रहे हैं, हम लोगों को देश से बाहर ले जा रहे हैं। आप यकीन नहीं करेंगे कि ये लोग कितने बुरे हैं, ये आदमी नहीं बल्कि जानवर हैं।’

ट्रंप के इस बयान पर कोलोराडो से कांग्रेस के सदस्य जेरेड पोलिस ने कहा, ‘प्रवासी इंसान हैं ना कि जानवर, अपराधी, ड्रग डीलर और बलात्कारी। वे इंसान हैं।’ वहीं, कैलिफॉर्निया के गवर्नर जैरी ब्राउन ने कहा, ‘ट्रंप प्रवासियों के बारे में, अपराध के बारे में और कैलिफॉर्निया के कानूनों के बारे में झूठ बोल रहे हैं।’

Previous articleमहाराष्ट्र: औरंगाबाद हिंसा का कथित मास्टरमाइंड गिरफ्तार
Next articleकर्नाटक: बीएस येदियुरप्पा की ताजपोशी के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन शुरू, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत और सिद्धारमैया समेत कई नेता शामिल