गौरतलब है कि हाफिज सईद पाकिस्तान में नजरबंद है। कुछ दिन पहले पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की सरकार ने हाफिज की नजरबंदी की अविधि 90 दिन बढ़ा दी थी। हाफिज पिछले तीन महीने से अपने घर में नजरबंद है। पंजाब सरकार ने देश के आतंकरोधी कानून के तहत सईद और उसके 4 सहयोगियों के हाउस अरेस्ट की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया था।
उल्लेखनीय है कि कुछ हफ्ते ही पाकिस्तान ने ऑन रेकॉर्ड माना था कि हाफिज सईद आतंकी है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने लाहौर हाई कोर्ट में हलफनामा दायर कर, यह माना कि हाफिज सईद आतंकी गतिविधियों से जुड़ा रहा है। दरअसल, जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज ने कोर्ट में यह कहते हुए याचिका दायर की थी कि उसे कई महीनों से गैर कानूनी ढंग से हिरासत में रखा जा रहा है। इस याचिका पर जवाब में पाक गृह मंत्रालय ने माना कि हाफिज के आतंकी गतिविधियों में लिंक हैं।