मशहूर शायर और मंच संचालक अनवर जलालपुरी का ब्रेन हैमरेज के कारण निधन

0

उर्दू के मशहूर शायर अनवर जलालपुरी का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। ब्रेन हैमरेज होने के बाद उन्हें लखनऊ के मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया था। वह करीब 70 वर्ष के थे। हुसैनगंज निवासी उर्दू शायर अनवर जलालपुरी (71) गुरुवार शाम अपने करीबी परिजन के शोक कार्यक्रम से लौटे थे

जलालपुरी के बेटे शाहकार ने समाचार एजेंसी ‘भाषा‘ को बताया कि उनके पिता ने आज सुबह लखनऊ स्थित ट्रॉमा सेंटर में आखिरी सांस ली। उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं।

उन्होंने बताया कि जलालपुरी को गत 28 दिसंबर को उनके घर में मस्तिष्क आघात के बाद किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां सुबह करीब सवा नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

जलालपुरी को कल दोपहर में जोहर की नमाज के बाद अम्बेडकर नगर स्थित उनके पैतृक स्थल जलालपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

मुशायरों की जान माने जाने वाले जलालपुरी ने ‘राहरौ से रहनुमा तक‘ ‘उर्दू शायरी में गीतांजलि‘ तथा भगवद्गीता के उर्दू संस्करण ‘उर्दू शायरी में गीता’ पुस्तकें लिखीं जिन्हें बेहद सराहा गया था। उन्होंने ‘अकबर द ग्रेट’ धारावाहिक के संवाद भी लिखे थे।

Previous articleAnnual Dalit rally marred by violence in Pune, 1 killed
Next articleसंसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार का बयान- राज्यसभा में कल पेश हो सकता है तीन तलाक बिल, जानें क्या है उच्च सदन का गणित?