UPTET 2021 Exam cancelled: एग्जाम से कुछ मिनटों पहले रद्द की गई यूपी टीईटी परीक्षा, पेपर लीक के चलते लिया गया फैसला; अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार updeled.gov.in को करें फॉलो

0

UPTET 2021 Exam cancelled: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 को कथित पेपर लीक के कारण रद्द कर दिया गया है। परीक्षा को रद्द करने का फैसला परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले लिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने रविवार को यह जानकारी दी। कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एक महीने के भीतर परीक्षा आयोजित करेगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in को फॉलो कर सकते है।

UPTET 2021 Exam
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि, “आज होने वाली UPTET 2021 की परीक्षा कथित पेपर लीक के कारण रद्द कर दी गई है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लिया, मामले की जांच जारी है। यूपी सरकार एक महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराएगी।”

बता दें कि, परीक्षा शुरू होने से पहले मथुरा, गाजियाबाद और बुलंदशहर में पेपर लीक की खबरों के बीच यह फैसला आया है। परीक्षा रद्द होने पर परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव संजय उपाध्याय ने कहा है कि जल्द ही परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की जाएगी। उन्होंने रद्द करने के कारण के रूप में “अपरिहार्य कारणों” का हवाला दिया है।

प्राथमिक स्तर के लिए परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और जूनियर स्तर के लिए दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक होने वाली थी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा यूपी के 2554 केंद्रों पर होनी थी और उसके बाद उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 1754 केंद्रों पर होनी थी।

राज्य में पहली पाली में परीक्षा में बैठने के लिए कुल 12,91,628 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। जबकि दूसरी पाली में इसमें शामिल होने के लिए 8,73,553 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।

यह परीक्षा पहले आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरल की आक्रामक दूसरी लहर के कारण सरकार द्वारा इसे स्थगित कर दी गई थी।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleपश्चिम बंगाल के नदिया में भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत और 5 घायल
Next articleइंसानियत हुई शर्मसार: बुलंदशहर में महिला को निर्ममता से घसीटते वीडियो वायरल, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात