UPSC Recruitment 2021: UPSC ने कई पदों पर निकाली भर्तियां, 1.19 लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी; उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर ऐसे करें आवेदन

0

UPSC Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है। यूपीएससी ने डिप्टी सेक्रेटरी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। इन पदों (यूपीएससी भर्ती 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 3 मई 2021 है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 13 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

UPSC Recruitment 2021

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने डिप्टी सेक्रेटरी (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरिस मिशन), डिप्टी सेक्रेटरी (पर्यावरण नीति), डिप्टी सेक्रेटरी (खाद्य प्रसंस्करण), वेकेंसी की UPSC डिप्टी सेक्रेटरी भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन अपलोड किया है। डिप्टी सेक्रेटरी के कुल 13 पदों पर आवेदन किए जाएंगे। जो उम्मीदवार यूपीएससी भर्ती 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से 3 मई 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों अपर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। वेतन न्यूनतम स्तर 7वें सीपीसी के अनुसार पे लेवल-12 के अनुरूप तय किया जाएगा (अनुमानित वेतन वर्तमान में डीए, टीपीटी भत्ता और एचआरए सहित लगभग 1,19,000 रुपये होगा)।

उम्मीदवार के पास इस पद पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से चार्टेड अकाउंटेंट (सीए)/कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट/बैचलर ऑफ लॉ (एलएलबी), मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), एलएलबी की डिग्री होना अनिवार्य है। बैंकिंग, वित्तीय संस्थानों, नियामक निकायों, वैधानिक निकायों और शिक्षाविदों के किसी भी क्षेत्र में दस साल का अनुभव।

Previous articleहिंदी सिनेमा के मशहूर सिनेमैटोग्राफर जॉनी लाल का निधन, अभिनेता आर माधवन ने जताया शोक
Next articleकोरोना वायरस से बिगड़े हालात पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, केंद्र सरकार को भेजा नोटिस; पूछा- कोविड-19 से निपटने के लिए क्या है नेशनल प्लान?