UPSC ESE 2020 Interview Schedule Released: UPSC ने इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम के लिए इंटरव्यू शेड्यूल किया जारी, उम्मीदवार upsc.gov.in पर जाकर करें चेक

0

UPSC ESE 2020 Interview Schedule Released: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार (27 जनवरी) को अपनी अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2020 (UPSC ESE 2020) के लिए इंटरव्यू / पर्सनालिटी टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार UPSC ESE मुख्य परीक्षा में सफलता घोषित हुए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इंटरव्यू शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

India.com (File photo)

वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के अनुसार, साक्षात्कार 8 मार्च से 24 मार्च, 2021 तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहले शिफ्ट में सुबह 9 बजे से और दूसरे शिफ्ट में दोपहर 1 बजे से साक्षात्कार लिए जाएंगे। साक्षात्कार में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर के अनुसार तारीख व समय की जांच कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें इंटरव्यू शेड्यूल:

  • उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉगइन करें।
  • इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध What’s New सेक्शन में संबंधित परीक्षा के लिए इंटरव्यू शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया टैब खुलेगा, यहां उम्मीदवार अपने ब्रांच व रोल नंबर के अनुसार इंटरव्यू की टाइमिंग और डेट चेक कर सकते हैं।
  • यदि आवश्यकता हो तो इस पेज को डाउनलोड कर लें व उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleट्रैक्टर परेड हिंसा: दिल्ली पुलिस ने योगेंद्र यादव समेत 20 किसान नेताओं को जारी किया नोटिस, 3 दिनों में मांगा जवाब
Next articleकॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को राहत नहीं, मध्‍य प्रदेश हाई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका