UPSC Civil Services 2019 Marksheet Released: यूपीएससी सिविल सेवा 2019 की मार्कशीट upsc.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

0

UPSC Civil Services 2019 Marksheet Released: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा 2019 की मार्कशीट शनिवार (17 अक्टूबर, 2020) को जारी कर दी है। आयोग ने मार्कशीट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे upsc.gov.in पर जाकर अपना मार्कशीट देख कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

हालांकि, इससे पहले मार्कशीट 7 सितंबर, 2020 को जारी होनी थी, जिसमें देरी हुई और अब लगभग एक महीने बाद मार्कशीट जारी की गई थी। सिविल सेवा की रिजल्ट की बात करें तो वह 4 अगस्त 2020 को आयोग द्वारा घोषित किया गया था।

यूपीएससी सिविल सेवा 2019 की मार्कशीट ऐसे करें डाउनलोड:

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2019 मार्कशीट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
    इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • मार्कशीट चेक करें और डाउनलोड करले और इसके बाद आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें।

इस परीक्षा में देश में 829 उम्मीदवारों ने सफलता पाई थी। इनमें इस वर्ष IAS, IPS, IRS और अन्य केंद्रीय समूह A और B सेवाओं के लिए अर्हता प्राप्त की थी, जिनमें से 304 सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार हैं। वहीं, 78 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के, 251 ओबीसी श्रेणी, 129 एससी श्रेणी के उम्मीदवार और 67 एसटी श्रेणी के उम्मीदवार शामिल हैं।

Previous articleउत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद में BJP नेता की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने घेरकर गोलियों से भूना; 3 आरोपी गिरफ्तार
Next articleबिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन का संकल्प पत्र जारी, 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा