अस्पताल में मरीज को देखते समय मास्क ना पहनने पर यूपी के डॉक्टर पर लगा 10 हजार रुपये का जुर्माना

0

उत्तर प्रदेश के झांसी में अस्पताल में मरीज को देखते समय मास्क ना लगाने पर एक डॉक्टर पर जुर्माना लगाया गया है। कोतवाली पुलिस ने पुराने शहर में एक डॉक्टर का 10,000 रुपये का चालान काट दिया है, डॉक्टर बिना मास्क पहने मरीजों का इलाज कर रहा थे।

उत्तर प्रदेश
फाइल फोटो

खबरों के अनुसार, पुलिस की एक टीम पुराने शहर के नरिया बाजार में मंगलवार शाम एक रूटीन चेकिंग पर थी, जहां उन्होंने एक डॉक्टर को एक छोटे से केबिन में कई मरीजों के साथ बैठा पाया। क्लीनिक छोटा था और मरीज बिना मास्क पहने ही बैठे थे। एसओ कोतवाली देवेश कुमार शुक्ला ने डॉक्टर पर अधिकतम 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक एसओ ने कहा, “इससे पहले भी मैंने डॉक्टर को मास्क न पहनने के लिए चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। एक डॉक्टर होने के नाते, उनसे प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद की गई थी, लेकिन उन्होंने ऐसा ही किया।”

गौरतलब है कि, योगी सरकार ने कोविड-19 नियमावली में संशोधन कर नियम और सख्त कर दिए हैं। नए नियमों के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक जगह या घर के बाहर मुंह पर मास्क पहने हुए नहीं मिलेगा तो पहली बार में पकड़े जाने पर 1 हजार और अगली बार पकड़े जाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

Previous articleमशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना वहीदुद्दीन खान का कोरोना वायरस से निधन, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया शोक
Next articleसीताराम येचुरी के बेटे आशीष की कोरोना वायरस से मौत पर BJP नेता ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, बाद में डिलीट किया ट्वीट