उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में कम राशन मिलने पर 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने जताई आपत्ति, दुकानदार ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

0

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कम राशन दिए जाने को लेकर आपत्ति जताए जाने पर सरकारी उचित मूल्य की एक दुकान के दुकानदार ने 75 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार (7 अप्रैल) को बताया कि यह घटना शुक्रवार (6 अप्रैल) की शाम फिरजाबाद गांव में हुई।

प्रतीकात्मक तस्वीर।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक कम राशन दिए जाने को लेकर आपत्ति जताने वाली एक बुजुर्ग महिला को शुक्रवार को इतना पीटा गया कि उनकी मौत हो गई। उचित मूल्य की एक दुकान पर राशन लेने पहुंची 75 वर्षीय महिला ने कम राशन दिए जाने पर सवाल खड़े किए थे, इस पर दुकानदार ने उनकी पिटाई कर दी।

रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि शुक्रवार को महिला मुजफ्फरनगर के फिराजबाद में सरकारी राशन की दुकान पर राशने लेने पहुंचीं थीं। सर्किल अधिकारी (सीओ) मोहम्मद रिजवान ने बताया कि महिला के बेटे भूरा की एक शिकायत पर दुकान के मालिक नसीम सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले के दो अन्य आरोपी शमीम और जानू हैं। मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। एफआईआर के मुताबिक, महिला आसी उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने गईं थीं और उन्होंने कम राशन दिए जाने पर आपत्ति व्यक्त की।

आरोपी से बहस हुई और विवाद बढ़ गया, इसके बाद दुकानदार और दो अन्य लोगों ने उन्हें इतना पीटा की उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया और लोगों ने कई घंटों तक पुलिस को शव नहीं सौंपा। अधिकारी ने बताया कि बाद में शव पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया।

Previous articlePM Modi faces growing unrest in election year, Kejriwal extends support to protesting TDP MPs
Next articleRajyavardhan Singh Rathore slammed for politicising athletes’ performance