वीडियो: एनकाउंटर के दौरान यूपी पुलिस अधिकारी का पिस्टल हुआ जाम, तो बदमाशों को डराने के लिए मुंह से ही निकालने लगे ‘ठांय-ठांय’ की आवाज

0

उत्तर प्रदेश के संभल में एनकाउंटर के दौरान पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। खेत में छिपे बदमाशों  की एनकाउंटर के दौरान जब फायर करने की नौबत आई तो पुलिस अधिकारी के पिस्टल ने ही धोखा दे दिया। पुलिस की पिस्टल ने उस वक्त धोखा दे दिया, जब वह बदमाशों से भिड़ंत के लिए पूरी तरह तैयार थी। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने बदमाशों को डराने के लिए मुंह से ही ‘ठांय-ठांय’ बोलते हुए आगे बढ़ना शुरू कर दिया। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, यह घटना 12 अक्टूबर यानी शुक्रवार की है।

हालांकि, उस दौरान पुलिस की दूसरी टीम ने एक बदमाश को पैर पर गोली मारकर पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर पुलिस के एनकाउंटर वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूपी पुलिस के दारोगा बदमाशों पर गोली चलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसी कारण से गोली नहीं चल पा रही है। इसके बाद यूपी पुलिस के दारोगा ने मुंह से ही ठांय-ठांय की आवाज निकाल बदमाशों को डराने की कोशिश की।

वीडियो के सामने आने के बाद यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग गए हैं। सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग पुलिस के इस कारनामे पर अफसोस जाहिर कर रहे हैं। अधिकारी ने ‘ठांय ठांय’ की आवाज निकालकर बदमाशों को डराने का काम किया या पुलिस की फजीहत कराने का? यह तो साफ नहीं लेकिन   दरोगा के मुंह से ठांय -ठांय करने का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।

कहा जा रहा है कि क्या उत्तर प्रदेश की पुलिस मुंह से ठांय ठांय कर बदमाशों को डरा लेगी। इस बीच एनकाउंटर का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी टीम के बचाव में आ गए हैं। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान फायरिंग के साथ ही मुंह से चिल्लाना भी बदमाशों पर दबाव बनाने के लिए एक रणनीति का ही हिस्सा होता है। पुलिस ने बताया कि खेत के एक तरफ से दरोगा मनोज कुमार और सिपाही बलराम ने मोर्चा संभाला।

तभी सामने से फायरिंग होने पर मनोज कुमार ने रिवॉल्वर निकाला तो वह नहीं चला। इसके बाद दरोगा और सिपाही ने ‘ठांय-ठांय’ बोलते हुए आगे बढ़ना शुरू कर दिया और दूसरी टीम ने एक बदमाश को गोली मारकर पकड़ लिया जबकि दूसरा भाग निकला।संभल के एसपी जमुना प्रसाद ने बताया कि पिस्टल जाम हो गई थी। ये असलहे कभी-कभी फायर करने से रूक जाते हैं। पुलिस के मौजूद सभी हथियार चलाकर चेक करवाए जाएंगे।

हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक गोली नहीं चलाए जाने के बाद भी पुलिस ने 25 हजार का इनामी घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर और सिपाही गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया।

Previous articleWith pistol jammed, desperate UP Police officer vocally creates 'thain, thain' gun shot sounds to scare criminals during encounter
Next articleVideo- Hina Khan makes sizzling entry as Komolika in Kasautii Zindagi Kay