उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के कुछ वीडियो भी सामने आए है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि, इससे पहले अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया था कि उन्हें यूपी पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाली महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है। रेप पीड़िता ने ठाकुर पर आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था।
अमिताभ ठाकुर पर रेप पीड़िता ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन पर रेप करने के आरोपी सांसद अतुल राय को बचाने के लिए मुख्तार अंसारी की शह पर पीड़िता के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगा है।
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी की तस्वीर लखनऊ से आयी है। pic.twitter.com/pTUueVPvY1
— Prabhakar Kr Mishra (@PMishra_Journo) August 27, 2021
पूर्व @IPS_Association @Amitabhthakur गिरफ़्तार , @lkopolice ने की गिरफ़्तारी । रेप पीड़िता के आरोपों की जाँच कर रही SIT के इनपुट के आधार पर हुई गिरफ़्तारी । हज़रतगंज थाने ले ज़ाया गया । #UttarPradesh @ANutanThakur ने भी को गिरफ़्तारी की पुष्टि । pic.twitter.com/iEWLWxhmWP
— Awanish Vidyarthi (@awanishvidyarth) August 27, 2021
बता दें कि, अमिताभ ठाकुर ने शुक्रवार को ही एक नए राजनैतिक दल ‘अधिकार सेना’ के गठन का ऐलान किया। इससे पहले बीते शनिवार को अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। उन्हें गृह मंत्रालय के निर्णय के अनुपालन में गत 23 मार्च को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई थी।
इससे पहले अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया था कि उन्हें यूपी पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। इसे लेकर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। ठाकुर ने वीडियो जारी करते हुए कहा था, “सुबह अपने एक साथी के साथ गोरखपुर जाना चाह रहा था, जब मैं उनके आवास पर पहुंचा तो सीओ गोमती नगर और भारी संख्या में पुलिस बल वहां आ गई और कहा कि आप गोरखपुर नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा को खतरा है तो मैंने कहा कि फिर तो योगी आदित्यनाथ जी को कहीं नहीं जाना चाहिए, क्योंकि योगी आदित्यनाथ के बारे में कहा जाता है कि उन्हें हर किसी से खतरा है, आईएसआईएस से खतरा है। लेकिन वो जाते हैं और सुरक्षा व्यवस्था की जाती है, तो मेरे लिए भी किया जाए।”