पत्रकार अली सोहराब को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये वही अली सोहराब है जो ट्विटर पर काकवाणी के नाम से जाने जाते है। ट्विटर बॉयो में अली सोहराब खुद को एक डरा हुआ पत्रकार बताते है।

एक वकील ने अपने ट्वीट में लिखा कि लखनऊ के पुलिस थाना हजरतगंज में दर्ज एफआईआर के परिणामस्वरूप अली सोहराब की गिरफ्तारी हुई है। ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर लिया गया है।
An FIR registered in P.S. Hazratganj, Lucknow has resulted in arrest of @AliSohrab007 . Transit remand has been granted.
Never agreed with him but we're keeping an eye on this development.
Speaking to lawyers in Lucknow.— बुकरात वकील (انس) (@Vakeel_Sb) November 16, 2019
अन्य सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस ने अली सोहराब को उनके दिल्ली स्थित घर से गिरफ्तार किया है। अभी उन्हें नंदनगरी पुलिस स्टेशन में रखा गया है। हांलाकी, ख़बर लिखे जाने तक गिरफ्तारी की वजह सामने नहीं आई है।
वहीं, इस ख़बर को लेकर जब ‘जनता का रिपोर्टर’ ने लखनऊ पुलिस के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे हमारा संपर्क नहीं हो सका।
अली सोहराब के गिरफ्तारी की ख़बर सामने आते ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #ReleaseAlisohrab ट्रेंड करने लग गया है। ट्विटर पर कई पत्रकार सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स मांग कर रहें है कि अली सोहराब को तुरंत रिहा किया जाएं।
पत्रकार प्रशांत कनौजिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश पुलिस ने अली सोहराब को दिल्ली से गिरफ़्तार कर लखनऊ ले गई है। अपराधी को पकड़ नहीं पाते लेकिन अकलियतों की आवाजों को दबाने का तमाम प्रयास योगी सरकार कर रही है।”
उत्तर प्रदेश पुलिस ने @AliSohrab007 को दिल्ली से गिरफ़्तार कर लखनऊ ले गई है। अपराधी को पकड़ नहीं पाते लेकिन अकलियतों की आवाजों को दबाने का तमाम प्रयास योगी सरकार कर रही है।#ReleaseAliSohrab
— Prashant Kanojia (@PJkanojia) November 16, 2019
एक अन्य यूजर ने लिखा, “सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ‘अली सोहराब’ को दिल्ली पुलिस एवं युपी पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। अभी उन्हें नंदनगरी पुलिस स्टेशन में रखा गया है। गिरफ्तारी की वजह सामने नहीं आई है। अगर ये गिरफ्तारी सरकार की आलोचना/सवाल करने की वजह से हुई तो ये अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ है।” इसी तरह तमाम यूजर्स अली सोहराब को रिहा करने की मांग करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
सोशल मीडिया एक्टिविस्ट 'अली सोहराब' को दिल्ली पुलिस एवं युपी पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। अभी उन्हें नंदनगरी पुलिस स्टेशन में रखा गया है। गिरफ्तारी की वजह सामने नहीं आई है। अगर ये गिरफ्तारी सरकार की आलोचना/सवाल करने की वजह से हुई तो ये अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ है।
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) November 16, 2019
सोशल मीडिया एक्टीविस्ट अली सोहराब @AliSohrab007 (काकावाणी) को आज बिना कुछ वजह बताये दिल्ली और यूपी पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है और अभी उन्हें नंदनगरी पुलिस स्टेशन में रखा गया है.
सभी लोग कोशिश करें कि अली सोहराब रिहा हों.#अलीसोहराब_को_रिहा_करो— कुश अम्बेडकरवादी (@Kush_voice) November 16, 2019
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसेलाख तलवारें बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ़
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाएँ कैसे @AliSohrab007#अलीसोहराब_को_रिहा_करो#ReleaseAlisohrab— Bilal Ahmad Shabbu ?? (@bilal_shabbu) November 16, 2019
आज @AliSohrab007 को गिरफ्तार किये हैं अगर हमनें आज इस #हिटलर_सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठाई तो कल हम और आपको गिरफ्तार करगें! जागो बहुजनों साथियों कब तक ऐसी ही सोते रहेंगे अब पानी सिर पार गया #ReleaseAliSohrab#अलिसोहराब_को_रिहा_करो
— SC /ST /OBC /Minority Movement (@Mravd_hesh) November 16, 2019