मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पाण्डेय ने बताया कि इस संबंध में आई एक शिकायत पर उक्त कार्रवाई की गई है। चुनाव आयोग ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया था कि वह ‘समाजवादी’ शब्द ढ़कना सुनिश्चित कराए। पाण्डेय ने बताया कि कुल 1488 एंबुलेंस पर अंकित ‘समाजवादी’ शब्द ढ़क दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यूपी में अखिलेश सरकार के जब छह महीने पूरे हुए थे, तब सितंबर 2012 में 108 समाजवादी एंबुलेंस सेवा की शुरुआत हई थी। इस वक्त उत्तर प्रदेश में ऐसी 1488 एंबुलेंस चल रही हैं जिनपर लिखा समाजवादी शब्द हटा लिया गया है।