यूपी विधानसभा चुनाव: 15 जिलों की 73 सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी

0

नई दिल्ली। जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बडे़ राज्य उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान शनिवार(11 फरवरी) सुबह से शुरू हो गया है। पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

वोटिंग को लेकर भारी संख्या में लोग मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। पहले चरण में पश्चिमी यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिलों में वोट डाले जा रहे हैं।

पहले चरण के मतदान की जानकारी देते हुए यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने बताया कि पहले चरण में कुल 2, 60,17,128 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसमें 1,42,76,128 पुरुष और 1,17,76,308 महिलाएं शामिल हैं। मतदान के लिए 14,514 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

 

 

 

 

 

Previous articleBJP’s ‘IT Cell member’ Dhruv Saxena arrested for being ‘ISI agent’
Next articleUP elections: Polling for first phase begins in 15 districts of communally sensitive western region