सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ा अखिलेश और राहुल गांधी का मजाक, देखें- मजेदार ट्वीट्स

0

उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब समेत पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। मतगणना के रुझानों को अगर नतीजे मानें तो मोदी मैजिक ‘सुनामी’ में तब्दील होती नजर आ रही है। आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी यूपी और उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। रुझानों में पीएम नरेंद्र मोदी की प्रचंड लहर साफ नजर आई।

रुझानों के मुताबिक, यूपी में बीजेपी का 14 साल बाद वनवास खत्‍म होने जा रहा है। इन रुझानों के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि 2014 की मोदी लहर का जादू अभी भी बरकरार है। उल्‍लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के पक्ष में 43 प्रतिशत मतदान और उसको 403 विधानसभा सीटों में 337 पर बढ़त हासिल हुई थी।

इस बीच सोशल मीडिया पर लोग अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए खुब मजे ले रहे हैं। आइए देखते हैं कुछ मजेदार ट्वीट्स:-

https://twitter.com/saharsh77/status/840465822262931460

https://twitter.com/maheshjain86/status/840427959727054848?ref_src=twsrc%5Etfw

Previous articleEcstatic Sidhu hits out at opponents
Next articleDisappointed with performance, time to introspect: AAP