CM योगी आदित्यनाथ बोले- ‘एक जैसी हैं नमाज और सूर्य नमस्कार की मुद्राएं’

0

योग महोत्सव के मौके पर बुधवार(29 मार्च) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  सूर्य आसन में हमारे जितने आसन हैं और जितनी मुद्राएं आती हैं वे मुस्लिम समुदाय के नमाज से मिलती-जुलती हैं। सीएम ने कहा कि 2014 से पहले योग को भारत के भीतर सांप्रदायिक माना जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को दुनिया तक पहुंचाया है।

फाइल फोटो।

योगी ने कहा कि हमें तय करना होगा कि वास्तव में सांप्रदायिक कौन है? उन्होंने कहा कि योगी किसी जाति, धर्म, उम्र और लिंग का मोहताज नहीं है। कोई भी व्यक्ति योग का अानंद ले सकता है। ऑफिस में बैठकर भी यौगिक क्रिया को कर सकता है। अतिरिक्त दौड़ भाग की इसके लिए जरूरत नहीं है।

सीएम योगी ने कहा कुछ लोगों का योग में नहीं, बल्कि भोग में विश्वास हैं। उन्होंने कहा कि संकीर्ण सोच से नेता काम करते हुए अपनी सत्ता बचाए रखने के लिए काम करते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग साधु-संतों को भीख तक नहीं देते, लेकिन मेरी पार्टी और पीएम मोदी ने मुझे यूपी की सत्ता सौंप दी। इस कार्यक्रम में सीएम के साथ योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद थे।

 

Previous articleराजू श्रीवास्तव बोले- भारत को तोड़ने की बात करने वालों की हो पिटाई
Next articleDelhi Police dominates discussion in Rajya Sabha, Opposition say cops unable to solve 75% cases