UP Board Class 10th 12th Exam 2021 Postponed: कोरोना संक्रमण के कारण टलीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र upmsp.edu.in को करें फॉलो

0

UP Board Class 10th 12th Exam 2021 Postponed: कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच सीबीएसई के बाद अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने भी वर्ष 2021 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। अगले आदेश तक इन्हें स्थगित कर दिया गया है साथ ही 15 मई तक 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित वर्चुअल मीटिंग में यह अहम निर्णय लिया गया। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र upmsp.edu.in फॉलो कर सकते हैं।

Bihar BSEB Class 12 Results 2021
फाइल फोटो

मुख्यमंत्री कार्यालय से ट्वीट के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार कोविड संक्रमण के ²ष्टिगत कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में 15 मई तक पठन-पाठन स्थगित रखा जाए। इस अवधि में कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई के बाद आयोजित की जाएं।

इससे पहले बुधवार को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा था कि, “यूपी बोर्ड की तारीखों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति का आकलन समय-समय पर किया जा रहा है। हमारे 19 अधिकारी जो बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित हैं, इनमें से 17 अधिकारी संक्रमित हैं। यह स्थिति चिंताजनक है।”

बता दें कि, यह दूसरी बार है जब इस साल यूपी बोर्ड ने राज्य बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित हुई हैं। इससे पहले राज्य में पंचायत चुनाव के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच यूपी बोर्ड ने 15 मई 2021 तक सभी स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए हैं।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पहले 24 अप्रैल से शुरू होने वाली थीं, लेकिन कोरोना के चलते परीक्षाओं की तारीखों में बदलवा करते हुए उन्हें 8 मई से कराने का फैसला किया गया था। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 8 मई से 28 मई तक आयोजित की जानी थीं। लेकिन फिलहाल बोर्ड परीक्षाओं को 20 मई तक स्थगित कर दिया गया है।

बता दें कि, इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में 56 लाख छात्रों के उपस्थित होने की उम्मीद है। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 16,74,022 लड़के और 13,20,290 लड़कियों सहित 29,94,312 छात्र पंजीकृत हैं, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 26,09,501 छात्र, जिनमें 14,73,771 लड़के और 11,35,730 लड़कियां शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात बेकाबू हो गए हैं। हर रोज संक्रमितों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रमुख विपक्षी दल के नेता अखिलेश यादव तक कोरोना पॉजिटिव होकर खुद को आइसोलेट कर चुके हैं। प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 20,510 नए मामले पाए गए हैं।

Previous articleUP Board Class 10, 12 Exams 2021: After CBSE, now UP government makes huge announcement on UP Board Class 10, 12 Exams 2021 @ https://upmsp.edu.in/
Next articleNight curfew hours extended in Uttar Pradesh cities as video of cremation ground in Lucknow stuns netizens