योगी सरकार में भी अपराधियों के हौसले बुलंद, मुजफ्फरनगर में BJP नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या

0

उत्तर प्रदेश में नवनिर्वाचित योगी सरकार में भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। मुजफ्फरनगर के खातोली थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के नेता राजा बाल्मीकि की बुधवार(5 मार्च) सुबह सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई।

प्रतीकात्मक फोटो।

खबरों के मुताबिक, बाइक सवार तीन बदमाशों ने दुकान पर बैठे बीजेपी नेता को गोली मारकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दरअसल ये वारदात थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के होली चौक की है। बुधवार सुबह बीजेपी के जानसठ मण्डल प्रभारी राजा बाल्मीकि दुकान पर बैठे थे कि इसी दौरान अज्ञात बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने राजा बाल्मीकि पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

इसके बाद मौके पर ही बीजेपी नेता की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर मौके से बदमाश फरार हो गए। बता दें कि जिस दिन योगी सरकार का गठन हुआ उसी दिन शाम को एक बीएसपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

 

 

Previous articleराजस्थान में गोरक्षकों ने बोला गाय ले जाने वालों पर हमला, हुई 1 की मौत
Next articleRight-wing goons kill Muslim man in Rajasthan, deceased’s friends in judicial custody