VIDEO: यूपी विधानसभा हुई शर्मिन्दा, विपक्षी नेताओं ने राज्यपाल की तरफ सीटियां बजाकर फेंके कागज के गोले

0

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन ही हंगामा हो गया। विपक्षी पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल नाम नाईक के भाषण के दौरान उनपर कागज के गोले बना फेंके साथ ही विपक्षी नेताओं ने सीटियां बजाकर उनका विरोध भी किया ताकि उनके भाषण कोई सुन ना पाएं। राज्यपाल के बगल में खड़े मार्शल तख्ती से कागज के गोलों से ‌इस तरह बचाव करते नजर आए।

photo- ANI

विपक्ष ने यह हंगामा राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर किया है। कार्यवाही न चल सके इसके ल‌िए सपा के लोगों ने खूब शोर क‌िया सीट‌ियां छ‌िपाकर लाई गई थीं। बता दें कि, इस सदन में पूर्व सीएम अख‌िलेश यादव और सीएम योगी आद‌ित्यनाथ भी मौजूद हैं।

अख‌िलेश इन सब के दौरान मुस्कुराते नजर आए। पूरे सदन में कागज के गोले और तख्ती ल‌िए व‌िधायक टेबल टेन‌िस के गेम सा नजारा द‌िखा।

अगली स्लाइड में देखिए वीडियो

1
2
Previous articleOver 900 railway stations to have CCTV cameras
Next articleWill deal with only triple talaq due to paucity of time: Supreme Court