UP 69000 Assistant Teacher Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग (UPBED) ने हाल ही में यूपी सहायक प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की तीसरी काउंसलिंग सूची अपलोड की है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे UPBED की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर अपना काउंसलिंग लिस्ट चेक कर सकते हैं।
UPBED 69000 की तीसरी काउंसलिंग लिस्ट के अनुसार, उम्मीदवार 28 जून से 29 जून 2021 तक निर्धारित स्थान पर काउंसलिंग सत्र के लिए उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवारों को सत्यापन के दिन सभी आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे। उम्मीदवारों को सुबह 10 बजे रिपोर्ट करना होगा।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 69000 शिक्षक भारती की तीसरी सूची UPBED की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
बोर्ड 30 जून 2021 को चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी करेगा। इस अभियान का उद्देश्य सहायक शिक्षकों के लिए 6000 रिक्तियों को पूरा करना है, जो पिछले साल आयोजित दो दौर की काउंसलिंग के बाद भी खाली हैं।
बोर्ड ने पहला काउंसलिंग सेशन 31 अक्टूबर 2020 को आयोजित किया था। इसमें विभिन्न सरकारी स्कूलों में लगभग 31227 उम्मीदवारों का चयन और नियुक्ति हुई। दूसरा काउंसलिंग दिसंबर में हुआ, जिसमें और 36590 नियुक्तियां की गई थी।