उन्नाव गैंगरेप कांड में चौतरफा निंदा के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ कार्रवाई की है। समाचार एंजेसी ANI के मुताबिक, आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी ने बाहर निकाल दिया है। बता दें कि बीजेपी में विधायक की मौजूदगी को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने कार्रवाई की मांग की थी।
फाइल फोटोबता दें कि, सीबीआई ने बुधवार को उन्नाव बलात्कार पीड़िता के सड़क दुर्घटना मामले में कुलदीप सिंह सेंगर और 10 अन्य के खिलाफ हत्या के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। प्राथमिकी दर्ज करने के तत्काल बाद सीबीआई की लखनऊ इकाई के अधिकारियों का एक दल उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के गुरबख्शगंज इलाके में पहुंचा, जहां हादसा हुआ था।
केंद्र ने उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश पर मंगलवार को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहने पर राज्य सरकार की कड़ी आलोचना हो रही है। सेंगर पर आरोप है कि उसने 19 वर्षीय युवती से 2017 में बलात्कार किया था। उस समय वह नाबालिग थी।
उल्लेखनीय है कि रायबरेली में तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने रविवार को एक कार को टक्कर मार दी थी, जिसमें भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती, उसकी रिश्तेदार और वकील सवार थे। उत्तर प्रदेश पुलिस ने दुर्घटना मामले में सोमवार को सेंगर और नौ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।
MLA Kuldeep Singh Sengar (Unnao rape accused) has been expelled from BJP. pic.twitter.com/GTBqkswRR1
— ANI (@ANI) August 1, 2019