निवेशकों को धोखा देने के आरोप में यूनिटेक के MD संजय चंद्रा गिरफ्तार, दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

0

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने निवेशकों से धन लेने के बावजूद एक परियोजना को कथित रूप से विकसित नहीं करने को लेकर यूनिटेक के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

फोटो: NDTV

जिसके बाद आज(1 अप्रैल) को उन्हें दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। बता दें कि संजय चंद्रा को 2011 में 2जी स्पैक्ट्रम घोटाले के संबंध में भी गिरफ्तार किया गया था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ‘आरोपी यूनिटेक के संजय चंद्र एवं अजय चंद्रा को गुरूग्राम के एंथीया फ्लोर्स में एक परियोजना विकसित नहीं करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि परियोजना में 91 लोगों ने 35 करोड़ रपए निवेश किए हैं। एक निचली अदालत इस मामले में जांच पर नजर रख रही है।’ऐसा बताया जा रहा है कि निवेशकों ने इस संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया है।

Previous articleMadhya Pradesh’s faulty EVM: Congress, AAP step up pressure, EC placed in awful predicament
Next articleGujarat maternal mortality rate rising since 2014: CAG