महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को पुलिस ने गिरफ्तार किया, सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ दिया था आपत्तिजनक बयान

0

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नारायण राणे को चिपलून से हिरासत में लिया गया था।

नारायण राणे
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि, सीएम उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने वाली टिप्पणी के लिए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार किया गया है।

उधर राणे की गिरफ्तारी से पूर्व जमानत की अर्जी नामंजूर हो गई। कोर्ट ने नारायण राणे के खिलाफ प्राथमिकी रद्द करने की मांग करने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई को खारिज कर दिया था। नारायण राणे को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।

राणे के खिलाफ कई पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर अब भाजपा और राज्य पुलिस आमने-सामने आ गई है। नासिक पुलिस ने कहा है कि नियमों का पालन करते हुए ही आदेश जारी किया गया है तो वहीं प्रदेश बीजेपी ने कहा है कि संवैधानिक प्राधिकारियों को संरक्षण देने वाले स्थायी आदेशों के मुताबिक किसी भी केंद्रीय मंत्री को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है और राज्य सरकार अपनी हदें पार कर रही है।

नारायण राणे के खिलाफ शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था नासिक में भाजपा के दफ्तर पर पत्थरबाजी की गई थी मुंबई, अमरावती, रत्नागिरी समेत कई शहरों में नारायण राणे के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।

नारायण राणे ने मंगलवार को अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान ठाकरे पर निशाना साधते हुए आपत्तिजनक भाषण दिया था। उन्होंने कहा था, ‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को आजादी का साल नहीं पता। वह अपने भाषण के दौरान पीछे मुड़कर पूछ रहे थे कि आज़ाद होकर हमें कितना साल हो चुका है। अरे, ऐसे कैसे नहीं पता। मैं होता तो उन्हें वहीं थप्पड़ मारता। देश को आज़ाद होकर कितना समय हुआ वो इन्हें नहीं पता।

Previous articleउत्तर प्रदेश: अमेठी में 17 वर्षीय लड़की से अपहरण के बाद बलात्कार, मांग में जबरन भरा सिंदूर
Next articleIAF AFCAT Admit Card 2021 Released: IAF ने जारी किया AFCAT 2021 का एडमिट कार्ड, afcat.cdac.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड