चुनाव आयोग का कड़ी कार्यवाही के बाद भी लोकसभा चुनाव में नेताओं की बेलगाम बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने एक रैली को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया है।
उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में विरोधियों को धमकी देते हुए कहा कि, बीजेपी कार्यकर्ता को अगर ऊंगली दिखाई तो 4 घंटे में उंगली नहीं रहेगी। उनके इस बयान का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, यह वीडियो सामने आने के बाद लोग बीजेपी के जमकर अलोचना कर रहें है।
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मनोज सिन्हा ने गाजीपुर में रैली के संबोधित करते हुए कहा “बीजेपी का कार्यकर्ता अपराध अर्जित धन और भ्रष्टाचार को जमीदोज करने को तैयार है और मैं कहना चाहता हूं कि अगर किसी की उंगली बीजेपी के कार्यकर्ता की तरफ दिखी तो भरोसा रखिए 4 घंटे में वो उंगली सलामत नहीं रहेगी”
उन्होंने आगे कहा, “कोई पूर्वांचल का अपराधी, किसी की औकात नहीं है कि गाज़ीपुर की सीमा में आकर बीजेपी के कार्यकर्ता को आंख दिखाएगा, तो वह आंख सलामत नहीं रहेगी।” न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने यह बयान गुरुवार को गाजीपुर में आयोजित एक सभा में दिया है।
WATCH: Union Minister Manoj Sinha threatens detractors in Ghazipur, says anyone who points a finger towards his workers & eyes that look menacingly "will not exist!"
"Detractors will be taken care of in 4 hours." pic.twitter.com/5OwDusSpEt
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) April 19, 2019
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का यह वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनकी और बीजेपी की जमकर अलोचना कर रहें है।
So-called educated in BJP. Union Minister Manoj Sinha threatens voters in Ghazipur. Harvard graduate Jayant Sinha garlands murderers, IITian Manoj Sinha threatens to eliminate his detractors. Video- @scribe_prashant pic.twitter.com/S1m5tLtjrC
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) April 19, 2019
यह उत्तर प्रदेश में सरकार रहने का घमंड है या फिर गुंडागर्दी । https://t.co/JsypC64GNS
— Dr. Madan Mohan Jha (@DrMadanMohanJha) April 19, 2019
भरोसा रखियेगा मनोज सिंहा जी यही उंगली आप की पुंगी बजायेंगी..!
— Ashutosh Yadav (@yadavashutosh49) April 19, 2019