कई बार विवादास्पद बयान देकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले बिहार से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के सांसद और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में गिरिराज सिंह नारेबाजी कर रही भीड़ को उकसाने की कोशिश कर रहें, वह भीड़ में लोगों से कह रहें है कि, ‘डीएसपी मुर्दाबाद कहो।’
फाइल फोटो- गिरिराज सिंहराष्ट्रीय जनता दल(राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भीड़ को बिहार सरकरा के खिलाफ भड़का रहे हैं। वो भीड़ को डीएसपी के खिलाफ ‘डीएसपी मुर्दाबाद’ का नारा लगाने को कहते हैं। नीतीश कुमार गृह विभाग देखते हैं और गिरिराज सीएम के खिलाफ जा रहे हैं, नीतीश जी असहाय बने हुए हैं जबकि बीजेपी पूरे राज्य को बर्बाद करना चाहती है।’
तेजस्वी द्वारा शेयर किए गए इस 18 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कुछ भीड़ नारेबाजी कर रहीं है और उनके साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह चल रहें है। नारेबाजी कर रहें है इनमें से कुछ लोगों ने अपने माथे पर भगवा गमछा भी बांध रखा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के दरभंगा के बाबू भदवा में कथित-तौर पर असामाजिक तत्वों ने एक शख्स की गला काटकर हत्या कर दी थी। इसके खिलाफ बीजेपी समर्थित लोगों ने शनिवार(17 मार्च) को केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में नारेबाजी की थी। ख़बरों के मुताबिक, आरोप है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर मोदी चौक नाम रखने पर राजद समर्थित एक शख्स ने शख्स की हत्या कर दी थी।
वहीं दूसरी ओर राज्य के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसे गलत करार देते हुए हत्या को जमीनी विवाद का परिणाम बताया है। शनिवार को बीजेपी के दोनों बड़े नेताओं ने उप मुख्यमंत्री के दावों से ठीक उलट पार्टी रंजिश में हत्या होने का दावा किया है।
Totally false that murder in Darbhanga cose of naming Modi https://t.co/Vzjoj6xJaW of land dispute.Board was put long back,Murder has nothing to do with Board.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) March 16, 2018
बता दें कि, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहें है। इसी बीच एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये है बीजेपी और मनुवादियों का असली चाल चरित्र और चेहरा, बीजेपी भगाओ देश बचाओ।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘इससे अधिक अच्छे दिन और क्या होंगे कि जंगलराज के प्रणेता भी अब बिहार के भविष्य के लिए चिंतित दिखाई दे रहे हैं।’
देखिए वीडियो :
Union Minister Giriraj Singh inciting Crowd against his own govt in Bihar. He asks crowd to shout against DSP. “DSP Muradabad”.Nitish Kumar handles Home department & Giriraj Singh openly going against Bihar CM. Nitish is helpless & BJP totally wants to ruin Bihar now. pic.twitter.com/Gzg0sJ2PNm
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 18, 2018
देखिए कुछ ऐसे ही ट्विट्स :
ये है बीजेपी और मनुवादियों का असली
चाल चरित्र और चेहरा ।
बीजेपी भगाओ देश बचाओ ।— Alok Bharti (@abharti98) March 18, 2018
इससे अधिक अच्छे दिन और क्या होंगे कि जंगलराज के प्रणेता भी अब बिहार के भविष्य के लिए चिंतित दिखाई दे रहे हैं ?
— मुरली धर (@murli_dhar) March 18, 2018
@myogiadityanath के तरह गीरीराज भी मुख्यमंत्री बनने का सपना पाल रखा है
आख़िर क्यों न पाले, जब @narendramodi का मार्ग दर्शन हो तो डर किस बात की !— Neyaj Alam (@neyajalam368) March 18, 2018
उपचुनाव में हार का साइड इफेक्ट : भागलपुर में दंगा
नितीश,मोदी के पास विकास के नाम पर बस यही एक हथियार है।— ठाए-ठाए प्रदेश⏺ (@samajwadi_) March 18, 2018