केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का बेंगलुरु में निधन, वो 59 साल के थे

0

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का बेंगलुरु में निधन हो गया है। वो 59 साल के थे और कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। केंद्र की मोदी सरकार में वो दो मंत्रालयों की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे।

कुमार बेंगलुरु से कुल 6 बार लोक सभा केलिए चुने जा चुके थे।

पिछले शुक्रवार को उनकी पत्नी तेजस्विनी ने कहा था कि कुमार को कैंसर का बेहतरीन ट्रीटमेंट दिया जा रहा था लेकिन जिस तरह से उनका इन्फेक्शन बढ़ रहा था वो परिवार केलिए वो गहरी चिंता का विषय था।

उनकी मौत पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा, “अनंत कुमार जी एक सक्षम प्रशासक थे जिन्होंने कई मंत्रालयों की ज़िम्मेदारियाँ संभाली।  उन्होंने कर्नाटक ख़ास कर बेंगलुरु और उसके आस पास के क्षेत्रों में भाजपा को मज़बूत करने केलिए काफी मेहनत की।  वो अपने लोक सभा के लोगों केलिए हमेशा मौजूद होते थे।”

उनकी अकस्मात् मौत पर शोक व्यक्त करने वालों में रक्षा मंत्री निर्मला सीथारमन भी शामिल हैं।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह और लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन हाल ही में उनसे अस्पताल जाकर उनसे मुलाक़ात की थी।

Previous articleUnion Minister Ananth Kumar dies of cancer in Bengaluru, he was 59
Next articleBBC journalist, expert on Maoist insurgency, lashes out at India Today’s Rahul Kanwal for simulating skirmishes