केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तबीयत बिगड़ी, दोबारा AIIMS में हुए भर्ती

0

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक बार फिर से दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। अमित शाह को शनिवार रात करीब 11 बजे एम्स में भर्ती कराया गया। बता दें कि, इससे पहले भी एक बार अमित शाह को एम्स में भर्ती कराया गया था।

बता दें कि, 55 वर्षीय अमित शाह ने 2 अगस्त को ट्विटर के माध्यम से देश के बताया था कि वह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 14 अगस्त को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें यहां से डिस्चार्ज किया गया था।

जिसके बाद अमित शाह को कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए एम्स में 18 अगस्त को भर्ती कराया गया था। इसके बाद 12 दिन बाद उनको छुट्टी मिल गई थी।

Previous articleAfter Delhi High Court, Arnab Goswami faces setback from Bombay High Court after allegations of ban against Republic TV, writ petition thrown out
Next articleकांग्रेस ने दिल्ली दंगे में आरोपी बनाए गए सीताराम येचुरी, योगेंद्र यादव सहित नेताओं का किया समर्थन, कहा- “ये लोग सत्ता में बैठे लोगों से अधिक ‘महान देशभक्त’ हैं”