भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एक बार फिर से उन्हें दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। उन्हें सांस से संबंधित परेशानी बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह पिछले 3-4 दिनों से थकान और बदन दर्द की शिकायत कर रहे थे। उन्हें सांस से संबंधित परेशानी बताई जा रही है। उन्हें रात करीब 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया। एम्स की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अमित शाह की हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है।
Health bulletin for HM @AmitShah now admitted to AIIMS. Get well soon sir! pic.twitter.com/utgMcyTnE3
— Nistula Hebbar (@nistula) August 18, 2020
बता दें कि, पिछले दिनों उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शाह को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वह बीते दो अगस्त को मेदांता अस्पताल में एडमिट हुए थे। हालांकि, अस्पताल से छुट्टी के बाद भी उन्हें कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी।