जब वित्त मंत्री ने बजट के दौरान नोटबंदी पर पर सुनाया शेर तो सारे सांसद हंसने लगे। नोटबंदी पर विशेष रूप से लिखा गया ये शेर जब पढ़ा गया तो संसद में मौजूद सारे सांसदों ने जमकर ठहाके लगाए।
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शेर सुनाया कि
नई दुनिया है, नया दौर है, नई है उमंग
कुछ थे पहले के तरीके तो कुछ है आज के रंग-ढंग
रोशनी आके अंधरों से जो टकराई है
काले धन को भी बदलना पड़ा आज अपना रंगा
बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘शेरो शायरी का बजट है, किसानों और युवाओं के लिए कुछ नहीं किया है। हम आतिशबाजी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हमें बुझा हुआ बारूद मिला।’ साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि राजनीति फंडिंग को साफ करने के लिए उठाए गए किसी भी कदम का कांग्रेस समर्थन करेगी।