यूनेस्को की रिपोर्ट में ‘भारत+कश्मीर’ लिखे जाने पर विवाद

0

प्रेस की स्वतंत्रता पर अपनी रिपोर्ट के देशों वाले अध्याय में यूनेस्को ने ‘भारत + कश्मीर’ लिखा है जिसे लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वैश्विक संस्था कश्मीर का पृथक अस्तित्व मानती है। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूनेस्को- इंटरनेश्नल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट (आईएफजे ) की रिपोर्ट गुरुवार (3 मई) को यूनेस्को ऑफिस में जारी की गई।समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक रिपोर्ट जारी होने के बाद सवाल-जवाब वाले सत्र में एक सवाल पूछा गया कि इसमें कश्मीर को भारत के साथ विशेष रूप से क्यों लिखा गया है, क्या वह कश्मीर का पृथक अस्तित्व मानते हैं? आईएफजे के दक्षिण एशिया समन्वयक उज्ज्वल आचार्य ने हालांकि कहा, इस मुद्दे का किसी खास राजनीतिक हित से कोई लेना-देना नहीं है और कश्मीर को इस रूप में इसलिए शामिल किया गया है, क्योंकि उसे दक्षिण एशिया के अस्थिर क्षेत्र में रखा गया है।

 

उन्होंने कहा कि पिछले साल की रिपोर्ट में 5-6 संघर्ष जोन थे, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, प्रेस की स्वतंत्रता के मामले में अस्थिर थे और इस साल कश्मीर पर खास ध्यान है। उन्होंने कहा, ‘पिछले साल हमने छत्तीसगढ़, अफगानिस्तान, श्रीलंका, पाकिस्तान और नेपाल के कुछ हिस्सों को शामिल किया था।’ उन्होंने कहा कि विरोध दर्ज कर लिया गया है और उसे संबंधित लोगों तक पहुंच दिया जाएगा।

Previous articleRajasthan DIET Class 5 Results: Rajasthan Board of Secondary Education class 5th results declared @ education.rajasthan.gov.in
Next articleकर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र