छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत के गिरने से अब तक 9 लोगों की मौत, सपा नेता के खिलाफ FIR हुई दर्ज

0

यूपी के कानपुर के जाजमऊ इलाके में समाजवादी पार्टी के नेता महताब आलम की निर्माणाधीन छह मंज़िला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। निर्माणाधीन इमारत में हादसा उस वक्त हुआ जब सातवीं मंजिल के लिए स्लैब पड़ रहा था।इस हादसे में अब तक 9 मजदूरों की मौत हो चुकी है। वहीं मलबे से 17 घायलों का निकाला गया है, जिनमें से करीब आधा दर्जन मजदूरों की हालत चिंताजनक है।

मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि इमारत में कितने मजदूर काम कर रहे थे। जिस वक्त हादसा हुआ वहां पर इमारत के मालिक और समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष महताब आलम मौजूद नहीं थे।

20 घायलों को हैलट और उर्सला अस्पताल में एडमिट किया गया। इमारत करीब 20 फुट की गली में 500 गज के प्लॉट पर बन रही थी बिल्डिंग के निचले फ्लोर पर दुकानें और ऊपर फ्लैट बनाए जा रहे थे। जबकि सपा नेता महताब आलम के घर पर ताला लगा है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

Previous articleUK parliament votes in favour of starting Brexit process
Next article7 dead as under-construction building collapses in Kanpur