मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह का गाना “पागल” ने यूट्यूब पर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। बादशाह के इस नए गाने पर एक अंकल और आंटी ने शानदार डांस किया है, इस वीडियो को खुद बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
सिंगर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अंकल ‘पागल’ सॉन्ग के लीरिक्स पर डांस करने के साथ ही काफी अच्छे एक्सप्रेशंस भी दे रहे हैं। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर करते हुए बादशाह ने लिखा, “बहुत ही सही।” बादशाह के अलावा कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी इस पर कमेंट किया है। बता दें कि, बादशाह का ‘पागल’ गाना इन दिनों यूट्युब पर छाया हुआ है।
गौरतलब है कि, हाल ही में आए बादशाह के गाने ‘पागल’ ने न केवल सोशल मीडिया पर अपना धमाल मचाया है, बल्कि एक विश्व रिकॉर्ड भी स्थापित किया है। बादशाह के इस गाने ने रिलीज होने के एक दिन में ही विश्व रिकॉर्ड बना लिया था, साथ ही कई इंटरनेशनल बैंड और सेलिब्रिटीज को भी पीछे छोड़ दिया। बादशाह के गाने पागल है को यू-ट्यूब पर एक दिन में करीब 8 करोड़, 75 लाख बार देख लिया था।