नई दिल्ली। 14 फरवरी को भारत ही नहीं दुनियाभर में युवा वैलेंटाइन डे का जश्न मनाते हैं, लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के कार्यकर्ता भी कभी इस जश्न में शामिल हो सकते हैं? जी हां, यह चौंकाने वाली खबर जरूर है मगर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बीजेपी कार्यालय में वैलेंटाइन डे के मौके पर कार्यकर्ता ठुमके लगा रहे हैं।
दरअसल, सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर जीतू भाई नाम के यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित मीरा-भायंदर के बीजेपी कार्यालय में वैलेंटाइन डे के मौके पर पुरुष और महिला कार्यकर्ताओं ने बॉलीवुड गानों पर डांसकर जश्न मनाया।
वीडियो में दिखाई दे रहा है भगवा रंग का पोशाक पहले पुरुष कार्यकर्ता महिलाओं के साथ ठुमके लगा रहे हैं। इस जश्न का वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति का नाम जीतू भाई है।
जीतू द्वारा फेसबुक पर इस वीडियो को डालने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। हालांकि वीडियो की प्रमाणिता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जनता का रिपोर्टर इस वीडियो के प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
(देखें वीडियो)