दो साध्वियों से बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और और 38 दिन बाद मंगलवार(3 अक्टूबर) को पुलिस की गिरफ्त में आईं उनकी कथित मुंहबोली बेटी और सबसे करीबी हनीप्रीत इंसां से संयुक्त राष्ट्र(UN) ने ‘विश्व शौचालय दिवस’ पर समर्थन करने की अपील करते हुए मदद मांगा है।
File Photo: PTIजी हां, संयुक्त राष्ट्र की बॉडी @UN_Water के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर राम रहीम और हनीप्रीत को भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की गई है। ट्वीट में राम रहीम और हनीप्रीत को टैग करते हुए लिखा गया है, ‘डियर हनीप्रीत इंसां और राम रहीम हमें उम्मीद है कि आप विश्व शौचालय दिवस को समर्थन करेंगे।’
https://twitter.com/UN_Water/status/915447327170625536?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Findia%2Fun-invites-ram-rahim-and-honeypreet-insan-to-speak-on-world-toilet-day%2Farticleshow%2F60935618.cms
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की ओर से 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जा रहा है। यूएन की तरफ से किया गया राम रहीम और हनीप्रीत को आमंत्रित करना हैरानी भरा फैसला है। क्योंकि एक तरफ जहां बलात्कार के मामले में राम रहीम जेल की सजा काट रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
यूएन के इस ट्वीट के बाद लोग अपने-अपने अंदाज में मजा ले रहे हैं। देखिए कुछ मजेदार ट्वीट:-
Is Haryana government handling your account @UN_Water ?? #JustAsking
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) October 4, 2017
@Gurmeetramrahim g & their daughter @insan_honey always do welfare deeds….they are 365 days ready to help needy..#WorldToiletDay
— D (@cutipie__d) October 4, 2017
https://twitter.com/Rofl_Yadav/status/915457947081220096
ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा पर इस बात से भारत सरकार को कुछ तो शर्म आ रही होगी की हमने क्या कर दिया@PMOIndia @narendramodi
— Ãm¶¥ Gøy㣠(@mpinsan) October 4, 2017
Bwhahahaha bwhahahaha ????https://t.co/s8T9cjwlKv
— Aniruddha, #295 & I (@AniruddhasT) October 4, 2017
You must be joking!
— Sunsen (@doc_sund) October 4, 2017
This is a disaster
— arnab (@arnyie) October 4, 2017
20 साल की सजा काट रहा राम रहीम
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह दो शिष्याओं के रेप के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है। विशेष सीबीआई अदालत ने 28 अगस्त को उसे रेप के दोनों मामलों में 10-10 साल की यानी 20 साल की सजा सुनाई थी। जेल में उसका कैदी नंबर 1997 है। राम रहीम को 25 अगस्त को रेप के मामले में दोषी करार दिया गया था। जिसके बाद काफी हिंसा भड़क गई थी, जिसमें डेरा समर्थको की तरफ से की गई हिंसा में करीब 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
38 दिनों से फरार चल रहीं हनीप्रीत गिरफ्तार
पंचकूला हिंसा के बाद पिछले 38 दिन से फरार चल रहीं राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को मंगलवार(3 अक्टूबर) को हरियाणा पुलिस ने चंडीगढ़ से सटे जीरकपुर से गिरफ्तार कर लिया। हनीप्रीत को जीरकपुर-पटियाला मार्ग पर स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी इनोवा कार से सहेली समेत गिरफ्तार किया गया। पंचकूला पुलिस की एसआईटी पिछले एक माह से हनीप्रीत की तलाश में बिहार, राजस्थान, नेपाल समेत कई जगह की खाक छान चुकी है।