मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने अभद्र टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘सिरफिरा’ कह दिया। इतना ही नहीं, अपनी बात को सच साबित करने के लिए कई तर्क भी दिए। दरअसल, उन्होंने नोटबंदी के फैसले को लेकर पीएम मोदी को ये उपाधि दी है।
जी हां, उमाशंकर गुप्ता की जुबान सोमवार(8 मई) को उस वक्त फिसल गई, जब पीएम मोदी की तारीफ करते-करते उन्हें सिरफिरा बता दिया। दरअसल, राज्य की राजधानी भोपाल में एनआईईएलआईटी के एक कार्यक्रम में व्यापारियों को कैशलेश और जीएसटी के बारे में जानकारी दी जानी थी।इसी दौरान बोलते हुए गुप्ता ने कहा कि नोटबंदी का ये फैसला बहुत कठिन था। उन्होंने आगे कहा कि नोटबंदी के फैसले वाले दिन हम लोग ग्वालियर में बैठे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं और व्यापारियों का कोई कार्यक्रम था, जैसे ही नोटबंदी का फैसला सुना तो लगा ऐसा निर्णय करने की कोई हिम्मत कैसे कर सकता है। फिर लगा नरेंद्र मोदी जैसा ‘सिरफिरा’ ही ऐसे फैसले कर सकता है।
हालांकि, कुछ देर बाद जब कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने ठहाका लगाना शुरू कर दिया तब गुप्ता को अपनी गलती का एहसास हुआ। जिसके बाद स्थिति को संभालते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश हित को सबसे आगे रखते हैं, इसलिए इस प्रकार के कठोर फैसले ले पाते हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी जैसा फैसला लेना आम आदमी के बस में नहीं होता है।
गुप्ता ने कहा कि राजनीति में इस तरह के फैसले लेना अपने आप में बहुत मुश्किल काम है। वहीं, गुप्ता के इस बयान पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा कि मंत्री ने सच स्वीकारते हुए साहस का काम किया है। इसके लिए मंत्री गुप्ता बधाई के पात्र हैं।