जन्म लेने से पहले ही दो जुड़वा बहनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें दिखाया गया है कि वह एक-दूसरे को चूम रही है। इस तस्वीर को देखने पर होने वाले बच्चों पर अनायस ही प्रेम उमड़ आता है। आमतौर पर बच्चे गर्म के अंदर ऐसी हरकतें नहीं करते वह केवल हिलते-डुलते है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पेंसिल्वेनिया के क्रॉयडन में रहने वाली महिला कैरिसा गिल 24 सप्ताह से गर्भवती हैं। और वह 11 अप्रैल को अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ डॉक्टर के पास रूटीन चेकअप के लिए गईं थीं।
यहां डॉक्टर ने जब उनका अल्ट्रासाउंड किया तो पता चला कि उनके गर्भ में जुड़वा बच्चे पल रहे हैं। अल्ट्रासाउंड मे जो तस्वीर निकल कर सामने आई वो हैरान करने वाली थी। अल्ट्रासाउंड की इस तस्वीर में दोनों बहने आपस में प्रेम जता रही थी।
कैरिसा गिल ने ने इस बारें में बताया, ‘मैं अल्ट्रासाउंड मशीन से ली गई तस्वीर को देखकर अचंभित थी। दोनों लड़कियां, वे आपस में स्नेह जताने के लिए एक-दूसरे को KISS करती दिखीं। मैंने इनका नाम इसाबेला और कैली रखूंगी।’