ब्रिटेन की पहली ट्रांसजेंडर टीवी एंकर ने अपना नाम ‘इंडिया’ रखा

0

ब्रिटेन की पहली ट्रांसजेंडर टीवी न्यूज रिपोर्टर ने मंगलवार को ब्रिटिश टीवी स्क्रीन पर बतौर महिला फिर से शुरुआत की और अपने लिए नया नाम ‘इंडिया’ चुना है. इंडिया पहले जॉनथन नामक पुरुष रूप में हुआ करती थीं।

जॉनथन विलोगबी ने अपना लिंग बदलने के लिए 14,000 पाउंड के खर्च वाला ऑपरेशन करवाया है और अब इंडिया विलोबी बन गयी हैं।

Photo courtesy: ndtv

भाषा की खबर के अनुसार, 51 वर्षीय इंडिया ने ‘डेली मिरर’ से कहा, ”ट्रांसजेंडर के रूप में मेरे सामने आने के कारणों में से एक है कि, इसके बारे में कई गलत धारणायें हैं. ऐतिहासिक रूप से इन्हें जैव बनावट समझने के बजाए विकृति से लेकर मजाक तक माना गया है।”

उन्होंने कहा, ” इस विषय पर अभी भी कितना बकवास किया जाता है, अपनी कहानी बताकर मैं आशा करती हूं कि शायद कुछ गलतफहमियों को दूर कर सकूं.” बतौर जोनाथन वह ब्रिटेन के आईटीवी चैनल के लाखों दर्शकों के लिए जाना-पहचाना चेहरा थे।

एक बच्चे की मां इंडिया का कहना है कि उन्होंने वर्षों तक संघर्ष किया है, ऐसा लगता था जैसे जीवन ”किसी गलत शरीर में फंस गया हो.” वह याद करती हैं, ”मेरा एक राज था. मैं नजरअंदाज कर रही थी, लेकिन मैं जानती थी कि यह मेरा शरीर नहीं है।”

Previous articleअब ब्रिटेन में भारतीयों को नौकरी पाना होगा मुश्किल, नई वीजा नीति लागू
Next article“Don’t know if Kejriwal asked for proof on surgical strike, but we should not mistrust army”