UKPSC PA Main 2019 Answer Keys Released: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पर्सनल असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 2019 के लिए आंसर की जारी कर दी है। यह परीक्षा 10 अप्रैल को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी, जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इन परीक्षाओं के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन उत्तराखंड, नैनीताल के हाई कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए किया जाएगा। आंसर की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर उपलब्ध है।
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते है। उम्मीदवार अगर चाहें तो इसपर आपत्ति उठा सकते हैं। 12 मई से 18 मई तक ऑनलाइन अपनी आपत्ति / एस जमा कर सकते हैं।
आंसर की आपत्ति के लिए उम्मीदवार लॉगिन के बाद आंसर की को चुनौती दे सकते हैं। आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
UKPSC PA मुख्य परीक्षा 2019 की ‘आंसर की’ का सीधा लिंक
वहीं, आयोग ने कहा है कि समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है, जो 23 मई को आयोजित होने वाली थी। परीक्षा की नई तारीख बाद में उम्मीदवारों को सूचित की जाएगी।