विजय माल्या को ब्रिटिश कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, अदालत ने दी लंदन स्थित घर की तलाशी की अनुमति

0

भारतीय बैंकों के करीब 9000 करोड़ लेकर फरार हुए शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन की कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। ब्रिटेन के एक हाई कोर्ट ने माल्या से बकाये की वसूली का प्रयास कर रहे भारत के 13 बैंकों के गठजोड़ के पक्ष में निर्णय लागू कराने का आदेश जारी किया है। माल्या पर बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप है। बता दें कि भारत की ओर से माल्या के प्रत्यर्पण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

File Photo: Reuters

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार आदेश के मुताबिक यूके हाई कोर्ट के प्रर्वतन अधिकारी को माल्या के लंदन के पास हर्टफोर्डशायर में स्थित संपत्तियों में प्रवेश और तलाशी की अनुमति दी गई है। माल्या की ओर से खुद को भारत को सौंपे जाने की भारतीय एजेंसियों की ओर से दाखिल अर्जी का विरोध किया जा रहा है।

इस आदेश के तहत ब्रिटेन हाई कोर्ट के प्रवर्तन अधिकारी को माल्या (62) की लंदन के पास हर्टफोर्डशायर में संपत्तियों में प्रवेश की अनुमति दी गई है। इसके तहत अधिकारी और उसके एजेंट को ब्रिटेन के वेलविन इलाके में तेविन नामक स्थान पर लेडीवॉक और ब्रैंबल लॉज में उनके ठिकानों में प्रवेश की अनुमति होगी।

माल्या इस समय वहीं पर रह रहे हैं। एजेंटों को बल प्रयोग का भी अधिकार होगा। हालांकि यह प्रवेश का निर्देश नहीं है। इसका मतलब है कि बैंकों के लिए यह एक साधन है, जिसका इस्तेमाल वे करीब 1.14 अरब पाउंड की वसूली के लिए कर सकते हैं। इसमें कहा गया है कि हाई कोर्ट का प्रवर्तन अधिकारी या उसके तहत कोई प्रवर्तन एजेंट जरूरी होने पर संपत्ति में प्रवेश के लिए पर्याप्त बल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Previous articleFans send ‘get well soon Kapil Sharma’ message as comedian’s shocking photo emerges from Amsterdam
Next articleजम्मू-कश्मीर: औरंगजेब के बाद आतंकियों ने कॉन्स्टेबल जावेद अहमद को अगवा कर की हत्या