मध्य प्रदेश: ऑक्‍सीजन की कमी से उज्‍जैन में BJP नेता की मौत, सांत्वना देने पहुंचे पार्टी सांसद को गुस्‍साए परिजनों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी; कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर सीएम शिवराज पर साधा निशाना

0

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के माधवनगर स्थित कोविड 19 अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के चलते भाजपा नेता जितेंद्र शेरे की मौत हो गई। उज्जैन के भाजपा मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र शीरे की मौत से गुस्साए परिजनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें परिजन पार्टी सांसद अनिल फिरोजिया को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए नज़र आ रहे हैं।

मध्य प्रदेश

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मृतक भाजपा नेता का परिवार गुस्से में दिख रहा है। उनकी पत्नी, बहन और बेटे ने सांसद अनिल फिरोजिया को जमकर लताड़ लगाई। परिवारजनों के गुस्से के सामने सांसद की एक न चली और उन्हें वहां से लौटना पड़ा। इस पूरे मामले में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने केस भी दर्ज किया है। गुरुवार को मौत के बाद सांसद के समर्थकों ने माधव नगर अस्पताल में तोड़फोड़ भी की थी, उनका वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, फिरोजिया मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शीरे की मौत के बाद पत्नी और बच्चों को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे थे। उन्हें देखते ही रोती-बिलखती पत्नी बोलीं, ‘आप लोगों के एक-एक के पास मैसेज आया था, आया था कि नहीं आया था बताओ आप लोग। आप लोगों के लिए हमेशा खड़ा रहता था। उस वक्त क्यों नहीं आए आप। अब क्या लेने आए हो आप चले जाओ।’ बहन ने कहा, ‘आप लोगों के पीछे मेरा भाई गया है।’ बेटे ने कहा, ‘अब काहे की नेतागीरी।’

यह सब सुनने के बाद सांसद अनिल फिरोजिया की हिम्मत नहीं हुई कि परिजनों के पास भी चले जाएं। बमुश्किल दो मिनट रुकने के बाद सांसद उलटे पैर वहां से चल दिए। इसका वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा हैं।

कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा, “बीजेपी सांसद को खदेड़ा: उज्जैन के बीजेपी मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र शीरे की कोरोना इलाज के दौरान ऑक्सीजन की कमी से मौत के बाद परिजनों ने बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया को खदेड़ दिया। शिवराज जी, अब हर जगह से जनता आप लोगों को यूँ ही खदेड़ेंगी। अपशकुन अमंगलराज, शवराज का जंगलराज।”

वहीं, जितेंद्र की मौत के बाद माधवनगर अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले सांसद समर्थक भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। तोड़फोड़ मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया गया।

ख़बरों के मुताबिक, गुरुवार को दोपहर में 5 मरीजों की मौत की सूचना के बाद युवक कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने भी अस्पताल के बाहर बैठकर धरना दे दिया था। इस दौरान उनकी अधिकारियों से बहस भी देखने को मिली थी। इसको लेकर भी 188 में पुलिस ने युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कर लिया है।

Previous articleIPL 2021: फील्डिंग के दौरान विराट कोहली के चेहरे पर लगी गेंद, आंख के नीचे पड़ा लाल निशान; देखें वीडियो
Next article“केंद्र सरकार की फेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं”: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला