UGC NET Exam 2021 Postponed: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने एक बार फिर से यूजीसी नेट 2021 परीक्षा स्थगित कर दिया गया है, जो 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली थी। एनटीए ने कहा है कि परीक्षा स्थगित कर दी गई है, क्योंकि यह अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तिथियों के साथ टकराव कर रही है। इससे पहले 3 सितंबर को एनटीए ने इसी वजह का हवाला देते हुए परीक्षा स्थगित की थी।
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं के साथ तिथियों के टकराव के संबंध में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं, इन्हीं अनुरोध को देखते हुए फिलहाल यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बीते वर्ष दिसंबर और इस वर्ष जून की यूजीसी नेट परीक्षा एक साथ आयोजित करने का निर्णय लिया था। हालांकि, अब इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक, कई उम्मीदवारों का कहना था कि विभिन्न राज्यों में अलग अलग पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं एवं विश्वविद्यालय की दाखिला परीक्षाओं की तारीखों का टकराव यूजीसी नेट परीक्षा के साथ हो रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने नोटिस में कहा है कि इसी के मद्देनजर यूजीसी नेट परीक्षा फिर से स्थगित करनी पड़ी है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख में बार बार बदलाव करना पड़ रहा है। इससे पहले एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर से करने का फैसला किया था। इसके बाद 6 अक्टूबर की परीक्षा डेट में बदलाव किया गया। यूजीसी ने नेट की नई तारीख 17 अक्टूबर तय की गई, यह परीक्षाएं इसी वर्ष 17 से 25 अक्टूबर के बीच आयोजित की जानी थी।
अब जब देशभर में लाखों उम्मीदवार परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे तो इस बीच एक बार फिर यूजीसी नेट की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इस बार परीक्षाएं तो स्थगित की गई हैं लेकिन परीक्षा की नई तारीख अभी घोषित नहीं की जा सकी है।
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के संबंध में एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या ugcnet.nta.nic.in को देख सकते है। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को ugcnet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।