उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मौजूदा सांसद उदित राज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर एक बार फिर से अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द लगा लिया है। बता दें कि, टिकट नहीं मिलने से नाराज उदित राज ने मंगलवार की सुबह ट्विटर पर अपने नाम के आगे से ‘चौकीदार’ शब्द हटा लिया था। इसके साथ ही उदित राज ने पार्टी से इस्तीफा देने की भी धमकी दी थी।
बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली के उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काट दिया है। बीजेपी ने इस सीट से सिंगर हंस राज हंस को मैदान में उतारा है। हंस राज का मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) के गुग्गन सिंह और कांग्रेस के राजेश लिलोठिया से होगी।
2014 में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी। दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर मतदान 12 मई का छठे चरण में होगा। मतगणना 23 मई को होगी।
उदित राज ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि, ”मुझे टिकट का इंतजार है अगर बीजेपी ने मुझे टिकट नहीं दिया तो मैं पार्टी को अलविदा कर दूंगा।” इससे पहले सोमवार को भी उदित ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि बीजेपी दलितों के साथ धोखा नहीं करेगी। उन्होंने कहा था कि टिकट को लेकर अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, निर्मला सीतारमण, अरुण जेटली से बात करने की कोशिश की, लेकिन किसी से कोई बात नहीं हो पाई।
ट्विटर पर अपने नाम के आगे एक बार फिर से ‘चौकीदारी’ शब्द जोड़ने पर उदित राज सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
कुछ घण्टो के ब्रेक के बाद 'चौकीदारी' पर वापस आये उदित राज pic.twitter.com/Qa8ubkmDeN
— Sangita Tewari (@sangitatewari) April 23, 2019
उदितराज ने फिर से "चौकीदार" की पदवी हासिल कर ली है. फिर से नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है.
आग्रह, निवेदन, धमकी, ड्रामा, धोखे के बाद फिर से चोकीदार लगा लेना, इस पर एक पूरी फिल्म बनाई जा सकती है.
लगता है की अपना पुराने वाला लौलिपोप "राज्यसभा" दिखा दिया गया है.
— Vikas Jatav (@vkjatav84) April 23, 2019
उदितराज ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार दोबारा जोड़ा।
मतलब अभी नहीं जायेंगे।— Chowkidar Jitendra Kumar (@24jeetu) April 23, 2019
लौट के उदित फिर चौकिदार पर आए ..
देश के करोड़ो लोगो के चहेते उदितराज जी टिकट न मिलने पर कुछ घंटों के लिए चौकिदार से पद मुक्त हो गए थे ..
मिला भी नही और बेज्जती भी करवा लिए ?@sengarlive pic.twitter.com/2DqcRw9JxM— सौरभ अवस्थी (@saurabh1982awa1) April 23, 2019
उदित राज जी अब वापिस चौकीदार बन चुके हैं।
अमित शाह ने वापिस इनके घर पर टोर्च, डंडा और whistle पहुंचा दी हैं।— Senior citizen of Fekoslovakia (@NAYAK1SAHADEV) April 23, 2019
उदित राज "लगभग" चौकीदारी छोड़ गए थे, @nitin_gadkari
के आश्वाशन के बाद फिर से चौकीदार बन गए।#LokSabhaElections2019#Phase3 pic.twitter.com/VoJXqo3Sl6— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbha) April 23, 2019